लग्जरी कार में बैठकर ATM लूटने आए चोर, तोड़े शीशे- देखें वायरल VIDEO

लग्जरी कार में बैठकर ATM लूटने आए चोर, तोड़े शीशे- देखें वायरल VIDEO

Credit- X

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चोरों को ATM लूटते देखा जा सकता है.

ये चोर पैसे लूटने के लिए सफेद रंग की लग्जरी कार में बैठकर आए थे. चोरों ने अपने मुंह ढंके हुए हैं.

वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक चोर ATM के भीतर से बाहर की तरफ जाता है.

इस दौरान बाहर भी कुछ चोर मौजूद रहते हैं. बाहर जाने वाला चोर दरवाजा खोलता है तभी कार की डिग्गी खुलती है.

ये लोग कार की मदद से ATM का दरवाजा तोड़ देते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग खूब हैरानी जता रहे हैं.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे लोग खूब देख रहे हैं.

लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. साथ ही चोर की कार को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं.

एक यूजर ने कहा है, 'चोर के पास भी कार है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'वाह क्या दिमाग लगाया है.'

तीसरे यूजर ने कहा, 'आज कल चोर भी कार में आते हैं. इधर तीन साल जॉब के बाद लोन पर साइकिल ली है.'