सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स के सामने ही उसकी कार चोरी हो गई.
उसकी कार खराब हो गई थी. वो उसे ठीक करवाने के लिए मकैनिक के पास लाया. तभी ये घटना हुई.
घटना के वक्त मकैनिक कार के ईंजन पर काम कर रहा था. जबकि उसका मालिक वहीं खड़ा होकर ये सब देख रहा था.
तभी पीछे से चोर आया. उसने कार का दरवाजा खोला और उसमें बैठ गया. इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता वो कार लेकर चला गया.
चोर पलक झपकते ही कार लेकर चला गया. हालांकि बाद में पुलिस ने चोर को पकड़ लिया. कार को उसके मालिक को दे दिया गया.
इसके साथ ही चोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. उसे लोक अभियोजन के पास भेज दिया गया है.
वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा है, 'उन्होंने कार को उसके मालिक के सामने ही चुरा लिया.' इस पर लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'मकैनिक का दोस्त लगता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अगर ब्रेक फेल है तो.'
तीसरे यूजर ने कहा, 'इस चोर के हाथ काट दिए जाएंगे.' चौथे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'सऊदी सरकार द्वारा चोर को सजा देने के वीडियो का इंतजार हो रहा है.'