फ्लाइट में ट्रैवल करने की नहीं मिली अनुमति, तो कुत्ते को डुबोकर मारा

23 Mar 2025

Credit: META

अमेरिका के फ्लोरिडा से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आयी है. यहां एक महिला ने अपने कुत्ते को एयरपोर्ट वॉशरूम में डुबो-डुबोकर मार डाला.

Credit: Credit name

दरअसल, मामला यह था कि महिला को फ्लाइट से अपने कुत्ते के साथ कहीं ट्रैवल करना था. लेकिन, कुत्ते से जुड़े डॉक्यूमेंट्स में कुछ गड़बड़ी पाए जाने पर महिला को कुत्ते को साथ ले जाने की परमिशन नहीं मिली.

Credit: Credit name

इसके बाद महिला ने कुत्ते को मारने का सोचा और उसे बाथरूम में ले जाकर उसे डुबो-डुबो कर मार डाला.

Credit: Credit name

इसके बाद महिला ने उस कुत्ते की डेड बॉडी को डस्टबीन में फेंक दिया और अपनी फ्लाइट पकड़ कर अपने डेस्टिनेशन पर चली गई.

Credit: Credit name

एयरपोर्ट के वॉशरूम में सफाई कर्मचारी ने डस्टबिन में मरे हुए कुत्ते को देखा, कुत्ते के गले में लगे टैग पर महिला का नाम और नंबर लिखा था. 

Credit: Credit name

इस महिला को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. जिस किसी ने भी इस महिला के कारनामे को सुना, वो उसे कोसने से खुद को नहीं रोक पाया. महिला ने एयरपोर्ट के वॉशरूम में कुत्ते को डुबो-डुबोकर मार डाला.

Credit: Credit name

सीसीटीवी फुटेज में पता लगा कि लैटम एयरलाइंस के काउंटर पर एक महिला कुत्ते के साथ मौजूद थी और बातचीत कर रही थी. उस दौरान महिला को स्टाफ ने कुत्ते के साथ ट्रैवल करने की परमिशन नहीं दी थी.

Credit: Credit name

जांच में पता लगा कि एयरलाइन स्टाफ ने कुत्ते को साथ ले जाने की मंजूरी नहीं दी तो वे बाथरूम में जाकर 20 मिनट बाद वो बिना कुत्ते के बाहर निकली और कोलंबिया के लिए फ्लाइट में सवार हो गई.

Credit: Credit name

महिला को लेक काउंटी के अधिकारियों ने पशु दुर्व्यवहार के आरोप में अरेस्ट कर लिया है. बाद में उसे USD 5,000 की जमानत पर रिहा कर दिया गया. 

Credit: Credit name