तस्वीरों को अपलोड कर ये दावा ऋतु मल्होत्रा नाम की ट्विटर यूजर ने किया .
संतरे का आकार 24 इंच चौड़ा, 8 इंच ऊंचा और वजन 1.425 किग्रा है.
ऋतु का दावा है कि यह संतरा उनके दोस्त के फार्म पर उगाया गया है.
ऋतु ने जो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की, उसपर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.