नाराज पत्नी के डर से किसी अजनबी के बंद घर में रहने लगा पति...नहाया और खाना भी बनाया

21 June 2025

Credit: META

फ्लोरिडा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 

यहां एक व्यक्ति पत्नी से झगड़ा होने के बाद इतना डर गया कि किसी और अंजान शख्स के बंद घर में जाकर रहने  लगा.

झगड़े के बाद, अपनी पत्नी से बचने के लिए, उसने डेवनपोर्ट में एक घर में घुसने का फैसला किया और कई दिनों तक वहां रहा, खाना पकाया और नहाया.

उस समय घर का मालिक घर से बाहर गया हुआ था और एक पड़ोसी को घर पर नज़र रखने के लिए कहा था.

पड़ोसी ने 9 जून को असामान्य गतिविधि देखी, इसके बाद  परेशान होकर उन्होंने पोल्क काउंटी शेरिफ कार्यालय से संपर्क किया.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जब पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह व्यक्ति खाना बना रहा था और अभी-अभी नहाकर निकला था.

शेरिफ के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि वह जानता है कि ऐसे किसी के घर में जाकर नहीं रह सकता, लेकिन वे झगड़े से बहुत डर गया था.

उसने अधिकारियों को बताया कि चार दिन पहले उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था और वह उसका सामना नहीं करना चाहता था, इसलिए उसने किसी और के घर में रहने का सोचा.

घर में रह रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर निहत्थे चोरी,  चोरी और घरेलू मारपीट के आरोप लगाए गए हैं.

मार्च 2023 में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जब सिएटल में एक महिला ने अपने घर में एक चोर को नहाते हुए पाया,  चोर खिड़की से घुसा था.

महिला ने आपातकालीन सेवाओं को फोन किया. अधिकारी पहुंचे और कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, उस आदमी को उसके बाथटब में आराम करते हुए पाया.