5 Feb 2025
Credit: Pexel
किस्मत का खेल भी अजीब है! जो शादी कल तक दुनिया में छाई थी, उसी दूल्हे को अब जेल जाने से बचने के लिए कानून से जूझना पड़ रहा है.
Credit-Pexel
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 साल के जैकब लैग्रोन पर पुलिस अधिकारियों पर हमला करने का गंभीर आरोप है और उनका ट्रायल नवंबर 2025 में होना तय हुआ है.
Credit-Pexel
अमेरिका के टेक्सास के दूल्हे की 59 मिलियन डॉलर की भव्य शादी नवंबर 2023 में हुई थी. इस शाही शादी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी, और मीडिया ने इसे "वेडिंग ऑफ द सेंचुरी" का खिताब दिया था
Credit-Pexel
अब उन पर 5 से 99 साल तक की सजा का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे मुश्किल वक्त में उनकी वाइफ ने भी साथ छोड़ दिया. 2023 में टैरंट काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने उन्हें 25 साल की सजा की डील ऑफर की थी.
Credit-Pexel
मार्च 2023 में टेक्सास के वेस्टवर्थ विलेज में हुई एक घटना के दौरान जैकब लैग्रोन ने पुलिस अधिकारियों पर गोली चलाई थी.
Credit-Pexel
कोर्ट दस्तावेजों के अनुसार, जब वेस्टवर्थ विलेज और वेस्टओवर हिल्स पुलिस विभाग के अधिकारी एक कॉल पर पहुंचे, तो उन पर फायरिंग की गई.
Credit-Pexel
जहां यह शादी शाही अंदाज में हुई थी, वहीं अब जैकब लैग्रोन का नाम एक बड़े अपराध से जुड़ चुका है. ट्रायल 14 नवंबर 2025 से शुरू होगा, और अब यह देखना होगा कि वह दोषी साबित होते हैं या नहीं.
Credit-Pexel