05 Aug 2025
बेंगलुरु में IT कंपनी में काम कर रहे एक शख्स ने अपनी सक्सेस जर्नी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने सिर्फ दो नौकरियां बदली और उनकी सैलरी आज 70 लाख पैकेज पर है.
Photo: Pixabay
एक्स पर अब वायरल हो रहे पोस्ट में सौरभ यादव ने कहा कि उनके पास कोई आईआईटी बैकग्राउंड, कोई एमबीए या कोई अन्य फैंसी डिग्री नहीं थी.
Photo: Pixabay
उन्होंने बताया कि पहली नौकरी उनकी 26 रुपये पैकेज और फिर दूसरी 28 रुपये पैकेज और अब तीसरी 70 रुपये पैकेज पर है.
Photo: Pixabay
उन्होंने पोस्ट में लिखा, "कोई आईआईटी नहीं, कोई एमबीए नहीं, बस कड़ी मेहनत की." शख्स ने बताया कि ऐसा करने के लिए आपको बस कड़ी मेहनत करनी होगी.
Photo: Pixabay
इस पोस्ट पर एक छात्र ने लिखा, "वाह, यार," जबकि दूसरे ने लिखा, "अभी देखा कि तुम मेरे कॉलेज से हो. काफी प्रेरणादायक."
Photo: Pixabay
कई लोगों ने शख्स को उनकी उपलब्धियों पर अन्य बधाइयां दीं और उनके सफर को प्रेरक और प्रेरणादायक बताया.
Photo: Pixabay
कुछ अध्यायों ने कमेंट बॉक्स में अपना अनुभव भी साझा किया. एक ने लिखा, "पहली नौकरी: 36 लाख रुपये प्रति वर्ष, दूसरी: 98 लाख रुपये प्रति वर्ष. न घाटा, न एमबीए. बस कड़ी मेहनत की."
Photo: Pixabay