जाने माने टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायलॉग्स में जलेबी फाफड़ा का जिक्र सुनने को मिलता है.
महाराष्ट्र के नागपुर में इसी सीरियल के मेन कैरेक्टर जेठालाल के एक बड़े फैन ने जलेबी फाफड़ा का स्टॉल लगाया है.
thefoodiecam नाम के इंस्टाग्राम पेज पर गुजराती डिश- फाफड़ा बनाते इस शख्स भावेश का वीडियो वायरल हुआ है.
इसमें वह जेठालाल की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने फाफड़ा बना रहा है और बैकग्राउंड में जेठालाल की आवाज में कमेंट्री है.
वहीं शख्स के स्टॉल पर जेठालाल और सीरियल की बाकी टीम की तस्वीरें हैं.
शख्स का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने कहा- किसी के फैन बनो तो इस तरह बनो.
वहीं एक अन्य ने लिखा- जेठालाल को यहां आकर जलेबी फाफड़ा जरूर खाना चाहिए.