07 Mar 2025
सोशल मीडिया पर खाने के साथ तरह-तरह के फूड एक्सपेरिमेंट वायरल होते रहते हैं.
इनमें कुछ ऐक्सपेरिमेंट ऐसे होते हैं जिनका स्वाद वाकई अच्छा होता है लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिनकी तरफ देखने का भी मन नहीं करता.
सोशल मीडिया पर हाल ही में फूड डिलविरी कंपनी स्विगी ने फूड एक्सपेरिमेंट का फोटो पोस्ट किया है.
स्विगी ने पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में एक तरफ मैगी और दूसरी तरफ कप में चाय रखी हुई है.
और दूसरी फोटो में चाय के कप के अंदर मैगी है. पोस्ट में स्विगी ने लिखा, 'चाय के साथ मैगी या चाय में मैगी?'
स्विगी के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, "कुछ लोग इसे रचनात्मकता कह सकते हैं मैं इसे भोजन की बर्बादी कहता हूं @Swiggy.
दूसरे ने लिखा, 'स्विगी क्या आपको एहसास है कि ब्रांड और प्रभावशाली लोग सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट करते हैं चाहे वह मनोरंजन के लिए ही क्यों न हो.'
'उसे फ़ॉलोअर्स द्वारा नकल किए जाने की संभावना होती है?'
'कल्पना कीजिए कि लोग मनोरंजन, लाइक और शेयर के लिए इस हरकत को दोहराते हैं.. कितना भोजन बर्बाद होगा! कृपया जिम्मेदारी से पोस्ट करें.'
पोस्ट पर दूसरे यूजर ने लिखा "पेट में मैगी और चाय का पहले और बाद का दृश्य."
तो वहीं, कुछ लोगों ने ऐसे फूड एक्सपेरिमेंट को फूड क्राइम बताया है.