15 March 2025
सुनीता विलियम्स नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं. अगले सप्ताह वो पृथ्वी पर वापस आ सकती हैं. जब वो धरती पर कदम रखेंगी, तो हो सकता है वो चलना ही भूल गई हों. विशेषज्ञों ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है.
Credit: Reuters
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर लगभग एक वर्ष से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं. अव वे शुक्रवार को शुरू हुए स्पेसएक्स बचाव मिशन के जरिए वापस लौटने वाले हैं.
अगले सप्ताह जब दोनों अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापस लौटेंगे तो वे चल नहीं पाएंगे, वे नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं.
Credit: Reuters
जब वे घर लौटेंगे तो उन्हें "बेबी फीट" की समस्या होगी, ऐसी स्थिति में उनके लिए चलना बहुत कष्टदायक होगा.
Credit: Getty
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री लेरॉय चियाओ ने कहा कि उनके पैरों के नीचे का कठोर टिश्यू खत्म हो गया होगा, जिससे हर एक कदम चलना उनके लिए कष्टदायक हो जाएगा.
लेरॉय ने कहा कि आप लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने पर अपने पैरों की त्वचा का मोटा हिस्सा खो देते हैं.
Credit: India Today
जब आप धरती पर वापस आते हैं तो आपके पैर बच्चे जैसे होते हैं. वैसे पैरों के कठोरपन बहुत जल्दी वापस आ जाते हैं, लेकिन शुरुआती कुछ दिनों तक चलना मुश्किल हो जाता है.
Credit: India Today
इससे पहले सुनीता ने भी बताया था कि उन्होंने स्टेशन पर जीरो ग्रेविटी में इतना समय बिताया है कि वे अपने पैरों का उपयोग करना भूल गई हैं.
वैज्ञानिक सुनीता और बुच के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं, क्योंकि अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने से हड्डियों और मांसपेशियों की क्षति हो सकती है तथा एरोबिक और हृदय संबंधी कार्य धीमा पड़ सकता है.
Credit: Reuters