17 february 2024
Credit: twitter@gunsnrosesgirl3
मोर एक ऐसा पक्षी है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. कहीं कोई मोर दिख जाए तो लोग रुककर उसे देखते हैं.
लेकिन इन दिनों मोर का एक अजीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ये ये पक्षी 'आग उगलता' दिख रहा है.
वह बार- बार मुंह खोलकर आवाज निकाल रहा है और उसके मुंह से 'आग' निकलती दिख रही है.
हालांकि, ध्यान से देखने पर समझ आता है कि ये आग नहीं बल्कि मोर के पीछे से आ रही सूरज की रौशनी है.
खैर जो भी हो ये वीडियो अद्भुत है और ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद से लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.
इस ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 आईडी से शेयर किया गया है.