VIDEO: 'तेनु लेके मैं जावांगा' कॉन्वोकेशन में नाचते-गाते स्टेज पर पहुंचा लड़का, फिर...-

VIDEO: 'तेनु लेके मैं जावांगा' कॉन्वोकेशन में नाचते-गाते स्टेज पर पहुंचा लड़का, फिर...-

Credit- Instagram

कॉन्वोकेशन डे हर स्टूडेंट के लिए एक खास दिन होता है. इस दिन उन्हें डिग्री मिलती है. वो इसकी अच्छी तरह तैयारी करके जाते हैं.

ग्रेजुएशन डे के दिन स्टूडेंट स्पीच देने से लेकर विशेष तरह के कपड़े पहनकर आते हैं. वो बहुत बार स्टेज पर जश्न मनाते भी दिखते हैं.

लेकिन इस लड़के ने कुछ अलग अंदाज में अपना ग्रेजुएशन डे मनाया है. वो स्टेज पर आकर गाना गाने लगा.

सोशल मीडिया पर इस कॉन्वोकेशन समारोह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  इसमें स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट मिलते देखा जा सकता है.

वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक स्टूडेंट डिग्री लेने के लिए डांस करता हुए स्टेज पर आता है. 

वो इंजॉय करता हुआ आता है, लेकिन आगे जो हुआ उसकी शायद उसने उम्मीद नहीं की थी. वीडियो को इंस्टाग्राम पर स्टूडेंट्स लाइफ पेज पर शेयर किया गया है.

इसमें आर्या कोठारी नामक स्टूडेंट नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बॉलीवुड गाना गाते हुए स्टेज पर आता है.

वो डिग्री लेने के लिए जब आगे बढ़ता है, तो 'तेनु लेके मैं जावांगा...' गाना गाने लगता है. इससे दर्शक हैरान दिखाई देते हैं.

इसके बाद स्टेज पर मौजूज प्रोफेसर उसे डिग्री देने से मना कर देते हैं. एक फैकल्टी मेंबर को कहते सुना जा सकता है, 'हम तम्हें नहीं देने वाले हैं.' 

एक अन्य फैकल्टी मेंबर कहते हैं, 'ये एक फॉर्मल फंक्शन है और यहां ऐसी हरकतों की अनुमति नहीं है.' हालांकि लड़का फिर माफी मांगता है और उसे सर्टिफिकेट मिल जाता है.

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि स्टूडेंट को ऐसा करने की जरूरत नहीं थी. उसे सही ढंग से स्टेज पर आना चाहिए था.