सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं, जो कभी हंसा देते हैं तो कभी गुस्सा दिला देते हैं.
ताजा वीडियो एक डोसे की दुकान चलाने वाले वेंडर का है.
कोई फूड व्लॉगर उसका वीडियो बना रहा है और वह दुकानदार उसे डोसे में यूज किए जाने वाला बटर दिखाता है.
दुकानदार कहता है- सर, मैं तो पढ़ा लिखा कम हूं, देखो ये अमूल बटर ही है न?
वह आगे मजे लेते हुए कहता है- पढ़ा लिखा कम हूं तभी ज्यादा कमा रहा हूं, वरना 30-40 हजार कमा रहा होता.
ऐसा लगता है जैसे उसने खड़े खड़े पढ़ लिखकर प्राइवेट नौकरी करने वालों का मजाक ही उड़ा दिया.
वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. कुछ ने दुकानदार को घमंडी बताया तो कुछ ने कहा- सही कह रहा है ये तो.