vlcsnap 2024 01 08 10h57m52s173

हर तरफ मोटे-मोटे चूहे... पूरी-सब्जी की दुकान का VIDEO वायरल, भड़के लोग

AT SVG latest 1

Credit- butikhujungkaki/Instagram

pexels photo 104884

बीते कुछ वक्त से स्ट्रीट फूड में साफ सफाई का मुद्दा उठाया जा रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो सामने आए. 

vlcsnap 2024 01 08 10h57m48s294

लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, वैसा शायद ही आपने कभी देखा हो. यहां एक शख्स खाना बना रहा है. जबकि आसपास मोटे-मोटे चूहे दिख रहे हैं.

vlcsnap 2024 01 08 10h57m46s674

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस बर्तन में गुंथा हुआ आटा रखा है, एक चूहा उसे खाकर चला जाता है. फिर उसी की पूरी बनती है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर butikhujungkaki नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

Snapinstaapp_video_415518923_328774333454095_4601219249295964048_n

Snapinstaapp_video_415518923_328774333454095_4601219249295964048_n

वीडियो कहां का है, इस बात की जानकारी नहीं दी गई. लोग खाना बनाए जाने के दौरान साफ सफाई नहीं बरतने पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'क्यों, इन लोगों को क्यों लगता है कि ये ठीक है?'

एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'शायद ये शख्स खाने में इस तरह फ्लेवर देने की कोशिश कर रहा है.' कई अन्य लोगों ने भी इसकी आलोचना की है.