मदद को चीखी मां, बच्चे के गले में अटकी कैंडी तो अजनबी लोगों ने बचाया VIDEO

मदद को चीखी मां, बच्चे के गले में अटकी कैंडी तो अजनबी लोगों ने बचाया VIDEO

सोशल मीडिया पर कई बार हंसाने, रुलाने और डरा देने वाले वीडियो वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है जिसमें एक महिला अपने 5 साल के बच्चे को गोद में लिए हुए है.

बच्चा कैंडी खा रहा है कि अचानक कैंडी उसके गले में अटक जाती है और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है.

महिला उसे तुरंत गोद से उतारकर हड़बड़ाकर उसके पेट को दबाती है और साथ ही मदद के लिए चिल्लाती है.

इतने में आस पास के 4-5 लोग वहां आते हैं. एक महिला पूरी कोशिश करके बच्चे के गले से कैंडी निकालती है.

इसे देखते ही बच्चे की मां बच्चे से पहले मदद करने वाली उसे महिला गले लगाकर शुक्रिया करती है.

इंस्टाग्राम पेज @goodnewsmovement पर ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए.