अर्जेंटीना में दिखा Spiderman!कभी तेजी से गिरा तो कभी उल्टा लटका, VIDEO

13 October 2023

Credit: instagram/pubity

बच्चों का फेवरेट मूवी कैरेक्टर Spiderman हाल में अर्जेंटीना की सड़कों पर दिखा तो लोग हैरान रह गए.

ये स्पाइडर मैन कभी पेड़ पर उलटा लटका तो कभी झूलने लगा. 

ये स्पाइडर मैन कभी पेड़ पर उलटा लटका तो कभी झूलने लगा. 

नीले और लाल आउटफिट में ये स्पाइडर मैन अपने 'जाल' पर झूल रहा है.

नीले और लाल आउटफिट में ये स्पाइडर मैन अपने 'जाल' पर झूल रहा है.

आस पास गुजर रहे लोग इसे घूर रहे है. वह कभी सड़क पर गाड़ियों की तरफ झूलता तो कभी पेड़ पर ऊपर.

आस पास गुजर रहे लोग इसे घूर रहे है. वह कभी सड़क पर गाड़ियों की तरफ झूलता तो कभी पेड़ पर ऊपर.

हालांकि थोड़ी देर में समझ आता है कि ये कोई सचमुच का स्पाइडरमैन नहीं बल्कि एक स्ट्रीट आर्टिस्ट है. 

हालांकि थोड़ी देर में समझ आता है कि ये कोई सचमुच का स्पाइडरमैन नहीं बल्कि एक स्ट्रीट आर्टिस्ट है. 

लोग आखिर में इसकी कलाबाजियां देखकर जमकर ताली बजाते दिखते हैं.

लोग आखिर में इसकी कलाबाजियां देखकर जमकर ताली बजाते दिखते हैं.

लोग आखिर में इसकी कलाबाजियां देखकर जमकर ताली बजाते दिखते हैं.

लोग आखिर में इसकी कलाबाजियां देखकर जमकर ताली बजाते दिखते हैं.

वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए.

वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए.