भंडारे में पूरियां बेलता दिखा Spiderman, लोग बोले- 'धर्म कर्म में भी आगे'- VIDEO

Credit- Instagram/aapka_spidermannn

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स को स्पाइडरमैन वाली ड्रेस में देखा जा सकता है.

स्पाइडरमैन के कॉस्ट्यूम वाला ये शख्स भंडारे में पूरियां बेलता हुआ दिख रहा है. जबकि उसके साथ मौजूद लोग भी खाना पका रहे हैं.

स्पाइडरमैन के साथ बैठी महिला उसे पूरियां बेलता देख मुस्कुराने लगती है. लोग खाने के लिए लंबी कतार में देखे जा सकते है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर aapka_spidermannn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

यहां स्पाइडरमैन के कॉस्ट्यूम में इस शख्स के कई और वीडियो भी देखे जा सकते हैं. वहीं बायो में लोकेशन उत्तर प्रदेश के लखनऊ की है.

इस वीडियो को अभी तक 6.3 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि 4.96 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया बचाने से घर नहीं चलता.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'धर्म कर्म में भी आगे.' तीसरे यूजर का कहना है, 'ये इतनी गर्मी में. सलाम हैं.' चौथे यूजर ने कहा, 'आज लगा है असली भंडारा.'