Credit- Instagram/jaipur_ka_spiderman
सोशल मीडिया पर स्पाइडरमैन बने एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो रोटियां बनाता दिख रहा है.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसमें शख्स को छत पर बैठे देखा जा सकता है.
अक्सर लोगों ने स्पाइडरमैन को फिल्मों में एक्शन सीन करते देखा होगा. लेकिन इस वीडियो में वो रोटियां सेंकता दिख रहा है.
वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर 'जयपुर का सुपरर-मैन' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'स्पाइडर शेफ.' इसमें वो मिट्टी के चूलहे पर खाना बनाता देखा जा सकता है.
इस वीडियो को अभी तक 16.7 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसे 10 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
Snapinstaapp_video_An-6PcNBWoDT3womqoGwG5dS3BVZOUUIyirIboepYceY4-bSFToGAgDY4ipGB3pOv_P1IInCktDj4DJr7phUfuA
Snapinstaapp_video_An-6PcNBWoDT3womqoGwG5dS3BVZOUUIyirIboepYceY4-bSFToGAgDY4ipGB3pOv_P1IInCktDj4DJr7phUfuA
सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ' स्पाइडरमैन: दुनिया बचाने से पेट नहीं भरता.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'पक्का इसने शादी कर ली होगी.' तीसरा यूजर लिखता है, 'आत्मनिर्भर स्पाइडरमैन.'
वहीं चौथा यूजर कहता है, 'ये क्या हालत हो गई स्पाइडरमैन की.' पांचवें यूजर ने कहा, 'स्पाइडरमैन नहीं, बावर्ची मैन.'