vlcsnap 2024 06 20 11h23m01s640

VIDEO: 'लोगों को बचाने से पेट नहीं भरता' चूल्हे पर रोटियां सेंकता दिखा Spiderman  

AT SVG latest 1

Credit- Instagram/jaipur_ka_spiderman

vlcsnap 2024 06 20 11h22m54s815

सोशल मीडिया पर स्पाइडरमैन बने एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो रोटियां बनाता दिख रहा है.

vlcsnap 2024 06 20 11h22m57s344

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसमें शख्स को छत पर बैठे देखा जा सकता है.

vlcsnap 2024 06 20 11h23m02s846

अक्सर लोगों ने स्पाइडरमैन को फिल्मों में एक्शन सीन करते देखा होगा. लेकिन इस वीडियो में वो रोटियां सेंकता दिख रहा है.

vlcsnap 2024 06 20 11h22m55s145

वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर 'जयपुर का सुपरर-मैन' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

vlcsnap 2024 06 20 11h23m02s846

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'स्पाइडर शेफ.' इसमें वो मिट्टी के चूलहे पर खाना बनाता देखा जा सकता है.

इस वीडियो को अभी तक 16.7 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसे 10 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

Snapinstaapp_video_An-6PcNBWoDT3womqoGwG5dS3BVZOUUIyirIboepYceY4-bSFToGAgDY4ipGB3pOv_P1IInCktDj4DJr7phUfuA

Snapinstaapp_video_An-6PcNBWoDT3womqoGwG5dS3BVZOUUIyirIboepYceY4-bSFToGAgDY4ipGB3pOv_P1IInCktDj4DJr7phUfuA

vlcsnap 2024 06 20 11h22m55s400

सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ' स्पाइडरमैन: दुनिया बचाने से पेट नहीं भरता.'

vlcsnap 2024 06 20 11h23m02s846

एक अन्य यूजर ने कहा, 'पक्का इसने शादी कर ली होगी.' तीसरा यूजर लिखता है, 'आत्मनिर्भर स्पाइडरमैन.'

vlcsnap 2024 06 20 11h22m54s815

वहीं चौथा यूजर कहता है, 'ये क्या हालत हो गई स्पाइडरमैन की.' पांचवें यूजर ने कहा, 'स्पाइडरमैन नहीं, बावर्ची मैन.'