By: Aajtak.in

41 की उम्र में 600 बच्चों का बाप बना स्पर्म डोनर! बोला- अब खुद का परिवार शुरू करना है

बैन के बावजूद एक स्पर्म डोनर रुकने का नाम ले रहा. वो अब भी स्पर्म डोनेट किए जा रहा है. अथॉरिटीज को अब उसकी तलाश है. 

हम बात कर रहे हैं 'सीरियल स्पर्म डोनर' के नाम से मशहूर नीदरलैंड्स के 41 वर्षीय जोनाथन जैकब मीजर की. जो अब भी फर्टिलिटी क्लीनिक में स्पर्म डोनेट कर रहे हैं. 

हाल ही में नीदरलैंड्स की एक अदालत ने आदेश दिया था कि जोनाथन अब बच्चे पैदा नहीं करेंगे. क्योंकि, बतौर स्पर्म डोनर पूरी दुनिया में उनके 500 से 600 बच्चे हैं. 

कोर्ट ने कहा था कि अगर जोनाथन ने आदेश को नहीं माना तो उन्हें 90 लाख रुपये जुर्माना देना होगा. लेकिन बावजूद इसके जोनाथन चोरी छिपे स्पर्म डोनेट कर रहे हैं. 

उनके सीमेन से दुनिया भर में सैकड़ों बच्चे पैदा हो चुके हैं. एक तरह से वो उन बच्चों के बायोलॉजिकल पिता हैं. नीदरलैंड्स में उन्हें स्पर्म डोनेशन के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है. 

दरअसल, एक नागरिक संस्थान ने कोर्ट केस कर दावा किया था कि जोनाथन के स्पर्म डोनेशन से पैदा हुए बच्चों की निजता का अधिकार खत्म हो रहा है. 

बताया जा रहा है कि जोनाथन के जर्मनी में करीब 80 बच्चे, बेल्जियम में 35, अर्जेंटीना में 4, ऑस्ट्रेलिया में 2 और नीदरलैंड में 375 बच्चे हैं. 

दावा किया गया कि जोनाथन ने दुनिया भर में कम से कम 13 फर्टिलिटी क्लीनिकों में स्पर्म डोनेट किया. लोग इंटरनेट के माध्यम से उनसे संपर्क करते हैं. 

जोनाथन का कहना है कि वह अब केवल उन महिलाओं को अपना स्पर्म डोनेट करते हैं जिनके पास पहले से ही एक बच्चा है. वो जल्द ही सर्बिया और इटली जाने वाले हैं. 

बकौल जोनाथन- मैं किसी से पैसे नहीं लेता. लोग अपने मन से जो देते हैं वो रख लेता हूं. कोई प्लेन का टिकट करा देता है तो कोई कैमरा या मोबाइल गिफ्ट कर देता है. 

जोनाथन कहते हैं- मैं अपना भी एक परिवार शुरू करना चाहता हूं. 5 बच्चे पैदा करने का सपना देख रहा हूं. 

(Credit: Getty/Jonathan Jacob)