इस घर में अकेले बिताए 100 दिन, बदले में मिले 4 करोड़ रुपये!
फेमस यूट्यूबर Mr Beast का एक नया चैलेंज सुर्खियों में है
जिसमें सुनसान जगह पर बने एक अस्थाई घर में शख्स को 100 दिन बिताने थे
अंदर खाने-पीने के साथ रोजमर्रा के जरूरी दूसरे सामान भी थे
टास्क के दौरान समय-समय पर नई मुश्किलें क्रिएट की जाती थीं
इस चैलेंज को पूरा करने वाले शख्स का नाम शॉन है
शॉन Mr Beast चैनल के एक सब्सक्राइबर हैं
चैलेंज पूरा करने वाले शॉन को करीब 4 करोड़ रुपये इनाम दिया गया
इस चैलेंज वीडियो को ढाई करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं
मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 105 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं
बीस्ट समय-समय पर अनोखे चैलेंज लेकर आते हैं और विजेता को इनाम देते हैं