दुनिया की सबसे अजीब जगह, चट्टानों के बीच बसा है शहर, VIDEO

09 January 2024

Credit: twitter@sgcglo

 स्पेन का एक शहर है- सेटेनिल डे लास बोडेगास जो बाकी दुनिया से थोड़ा अलग और अजीब बताया जाता है. 

इस शहर में चट्टानों में बने सफेद रंग के ढेरों घर हैं. शहर में घर, दुकानें और रेस्टोरेंट्स सभी चट्टानों के अंदर बनाए गए हैं.

इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.

अब इसी शहर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे  एक्स (पहले ट्विटर) पर @sgcglo ने शेयर किया है.

यहां लगभग 3,000 लोग रहते हैं, जिनमें से कुछ यहां स्थित प्राचीन गुफाओं में रहते हैं.

वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसके आर्किटेक्चर को लेकर कनफ्यूज हो गए.

चट्टानों के बीच होने के बावजूद इसे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है.