3 13

न स्टाफ न वेटर, फिर भी 24x7 चलता है ये अनोखा रेस्टोरेंट, VIDEO

AT SVG latest 1

12 December 2023

Credit:  instagram@biteswithlily

4 21

साउथ कोरिया में एक ऐसे रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां कोई स्टाफ नहीं है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @biteswithlily पर हाल ही में सियोल के इस रेस्टोरेंट का वीडियो पोस्ट किया गया है. 

Snapinsta.app_video_10000000_836094065189867_7606451810426264089_n

Snapinsta.app_video_10000000_836094065189867_7606451810426264089_n

7 13

जॉग्नो 24 आवर रैमेन कन्वीनियंस स्टोर में नूडल्स और ड्रिंक्स मिलते हैं. ये 24 घंटे सातों दिन खुला रहता है.

2 27

इस वीडियो में एक महिला रेस्टोरेंट में जाती है जहां ढेरों रैमन पैकेट में रखे हैं.

6 19

उसने एक पैकेट रैमन उठाया और फिर फ्रिज में से एक ड्रिंक ले ली. इसके बाद वो टच स्क्रीन से पेमेंट कर देती है. 

9 14

इसके बाद वह एक कागज का बोल लेती है, उसमें गर्म पानी डालती है, मसाला डालती है और रैमन पक जाने के बाद उसे टेबल पर बैठकर खाने लगती है. 

8 13

दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगे हैं जिससे किसी भी तरह की चोरी को पकड़ा जा सके.

1 29

बिना स्टाफ के सातों दिन और 24 घंटे खुलने वाला ये रेस्टोरेंट खूब चर्चा में है.