फोटो: सोशल मीडिया
भारत में कई ऐसी जगह हैं जिन्हें हाउंटेड माना जाता है और सरकार भी लोगों को वहां जाने से रोकती है.
ऐसी जगहों पर ऑर्किलॉजिकल सर्वे ने भी लोगों को जानें से सख्त मना किया है.
भानगढ़ का किला, राजस्थान: इसे भारत की सबसे डरावनी जगह माना जाता है. यहां सूर्यास्त के बाद किसी का आना जाना मना है.
डुमास बीच, गुजरात: ये बीच यूं तो टूरिस्ट स्पॉट है लेकिन लोगों का मानना है कि इस बीच पर कई प्रेत आत्माओं का वास है और यहां डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं.
कुलधरा, राजस्थान: इसे एक शापित गांव कहा जाता है . यहां रहने वाले लोग इसे रातोरात वीरान छोड़कर चले गए थे.
शनिवारवाड़ा फोर्ट, पुणे: कहा जाता है कि यहां एक राजकुमार की हत्या हो गई थी जिसके बाद से इस जगह को हाउंटेड माना जाता है.
नेश्नल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया, कोलकाता: यह भारत की सबसे बड़ी और पुरानी लाइब्रेरी में से एक है. लोगों का मानना है कि यहां किसी ब्रिटिश महिला का आत्मा लोगों को डराती है.