गजब जुगाड़! शख्स ने ड्रम में मोटर लगाकर बनाई देसी वॉशिंग मशीन- VIDEO

Credit- gamhasahani141

वॉशिंग मशीन की मदद से कपड़े आसानी से धुल जाते हैं. इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं लगानी पड़ती.

मगर हर किसी के लिए वाशिंग मशीन खरीदना आसान नहीं. इसके लिए अच्छे खासे पैसों की जरूरत होती है.

वहीं एक शख्स ने इसका भी जुगाड़ निकाल लिया. उसने देसी वाशिंग मशीन बनाई है. जिसका वीडियो वायरल है.

शख्स ने एक ड्रम के बाहर मोटर लगाकर मशीन को तैयार किया. जो असल वाशिंग मशीन जैसा ही काम कर रही है.

इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर gamhasahani141 नाम के अकाउंट से खेयर किया गया है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे देसी वाशिंग मशीन में कपड़े धुल रहे हैं. वो बाकायदा अंदर से घूम रही है.

लोगों को शख्स का ये टैलेंट काफी पसंद आ रहा है. वो वीडियो पर कमेंट करते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'ये इंडिया है भाई. यहां कुछ भी हो सकता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'कोई बोल सकता है कि इंडिया में टैलेंट नहीं है.'