चर्चा में है ये दाढ़ी वाली लड़की, लोग कर रहे तारीफ, जानिए क्यों है वायरल

28 July 2025

सोशल मीडिया पर "पीकाबू पम्पकिन" के नाम से मशहूर 39 वर्षीय महिला इन दिनों चर्चा में हैं.

Photo: Instagram/@p3ekaboopumpkin

महिला ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वे पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) से पीड़ित हैं.

Photo: Instagram/@p3ekaboopumpkin

इस बीमारी पर उनके काफी बड़े दाढ़ी के बाल आते हैं. लोगों से इन्हें छुपाने के लिए वे सालों से बार-बार रेजर ब्लेड का इस्तेमाल करती थीं.

Photo: Instagram/@p3ekaboopumpkin

सालों तक इन्हें छुपाने के बाद महिला ने सोचा कि इसमें शर्म की क्या बात है.

Photo: Instagram/@p3ekaboopumpkin

इसके बाद उन्होंने कभी रेजर ब्लेड का इस्तेमाल नहीं किया, दाढ़ी के बाल बढ़ने दिए और अब वे अपने इसी रूप में वीडियोज अपलोड करती हैं.

Photo: Instagram/@p3ekaboopumpkin

महिला ने बताया, "लेज़र हेयर रिमूवल से कोई फायदा नहीं हुआ. मुझे उस स्थिति में आने में सालों लग गए जहां मेरे चेहरे के बाल मुझे परेशान न करें."

Photo: Instagram/@p3ekaboopumpkin

अपनी दाढ़ी को अपनाने के बाद, इस टिकटॉकर ने उसकी बेहतर देखभाल करना शुरू कर दिया.

Photo: Instagram/@p3ekaboopumpkin

उनके इस फैसले पर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@p3ekaboopumpkin

एक ने टिप्पणी की, "पीसीओएस के साथ चेहरे के बाल बढ़ाना एक ऐसी चीज़ है जिस पर आपका सचमुच कोई नियंत्रण नहीं है। आप बहुत आत्मविश्वासी हैं और मुझे आप पर गर्व है."

Photo: Instagram/@p3ekaboopumpkin