20 May 2024
Credit: instagram@lebeneseweddings
सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल होते हैं.कुछ हंसा देते हैं तो कुछ भावुक कर देते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक अलग ही थीम में शादी कर रहे हैं.
दरअसल , एक कपल सी लेविल से 2,222 मीटर की ऊंचाई पर शादी करने के लिए पहुंच गया.
इसका वीडियो इतना खूबसूरत है कि देखकर आप चकित रह जाएगे.
स्विट्जरलैंड के जर्मेट में शादी में दुल्हन बिल्कुल परियों की तरह पहुंचती है. वो बर्फ के एक टुकड़े में कैद है और फिर बाहर निकलती है.
इसके अलावा आस पास परियों और फरिश्तों की तरह सजे आर्टिस्ट वायलिन बजा रहे हैं. वहां स्नो एंजिल भी है.
शादी के ये अनोखी थीम बिल्कुल परियों की कहानी जैसी है.
लोग इसके वायरल वीडियो पर ढेरों प्यारे कमेंट कर रहे हैं.