बीच सड़क पर लिपटे मिले 3 सांप! क्या कर रहे थे ये एकसाथ, जानिए इसके पीछे की वजह

12 Apr 2025

Credit-@Susanta Nanda

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क के बीचों-बीच 3 सांप आपस में लिपटकर भिड़ रहे हैं. आखिर सांप ऐसा क्यों कर रहे हैं, क्या है इसके पीछे वजह आइये आपको बताते हैं.

Credit-@Susanta Nanda

वायरल वीडियो पुणे का बताया जा रहा है, जहां सड़क पर तीन सांप दिखाई दे रहे हैं, जो एक-दूसरे से लिपटे हुए हैं. देखने में ऐसा लग रहा है कि वे आपस में लड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

Credit-@Susanta Nanda

देखें वायरल वीडियो...

Credit-@Susanta Nanda

ऑक्सफोर्ड की एक रिसर्च इस व्यवहार की विस्तार से व्याख्या करती है. यह अध्ययन सांपों के प्रजनन व्यवहार और हार्मोनल प्रभावों को समझाने में मदद करता है.

Credit-@Susanta Nanda

अक्सर जब लोग सांपों को इस तरह लिपटा हुआ देखते हैं, तो मान लेते हैं कि वे प्रजनन कर रहे हैं, लेकिन असल में यह एक अलग प्रक्रिया होती है.

Credit-@Susanta Nanda

दरअसल, नर सांप मादा पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने और अन्य नर से मुकाबला करने के लिए ऐसा व्यवहार करता है.

Credit-@Susanta Nanda

नर सांप मादा के साथ संभोग के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। लिपटकर वे अपनी शक्ति और प्रभुत्व दिखाते हैं, ताकि कमजोर नर पीछे हट जाए.

Credit-@Susanta Nanda

प्रजनन काल में बढ़ा हुआ टेस्टोस्टेरोन स्तर नर सांपों में यह व्यवहार ट्रिगर करता है, जिससे वे एक-दूसरे को दबाने की कोशिश करते हैं.

Credit-@Susanta Nanda