वैसे तो दुनिया में तमाम तरह के सांप पाए जाते हैं, लेकिन ये सांप बाकी से काफी अलग है. इतना कि लोग इसे देख लें तो नजर न हटा पाएं.
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये बाकी सांपों से इसलिए अलग है क्योंकि इसके चार पैर हैं.
मामला फिलीपींस का है. यहां के स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
सांप देश के कैविटे प्रांत के तंजा टाउन में मिला है. इसे सबसे पहले स्थानीय सिक्योरिटी गार्ड ने देखा था. फिर उसने इसे दिखाने के लिए ग्रामीणों को बुलाया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों का ध्यान सांप के पैरों पर है. वो उसके चार पैरों को गौर से देख रहे हैं.
सांप लंबी गर्दन और छोटे अंगों के साथ ब्रैचियोसोरस डायनासोर जैसा दिखता है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
स्थानीय शख्स मार्विन अरब्यूज ने कहा, 'ये छोटा सा प्राणी गांव के मुखिया के घर पर मिला था. उनके एक सिक्योरिटी ने इसे देखा.'
वो आगे बताते हैं, 'सांप आक्रामक था और गार्ड पर हमला करने की कोशिश में था. गार्ड ने खुद को बचाने के लिए सांप पर हमला कर दिया.'
मार्विन ने आगे बताया, 'गार्ड के हमले के बाद सांप की मौत हो गई. लेकिन उन्होंने इसे केमिकल के साथ एक कांच के जार में रखा है, ताकि ये संरक्षित रहे.'