सांप को शराब की बोतल में बंद रखते हैं... फिर ऐसे बनती है स्नैक वाइन!

01 SEP 2024

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो देखे होंगे, जिसमें एक बोतल में सांप होते हैं और वाइन भी होती है. ये शराब काफी चर्चा में रहती है.

Credit: Meta AI

आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसी शराब है, जिसकी बोतल में सांप रखे होते हैं. तो जानते हैं आखिर ये कैसे बनती है...

Credit: Meta AI

इसकी शुरुआत हाल के सालों में नहीं हुई है, बल्कि Western Zhou dynasty (1046-771 BC) से ये बनाई जा रही है.

Credit: Meta AI

ये राइस वाइन से बनाई जाती है और इसके लिए पहले राइस वाइन के जार में पूरे सांप को रख दिया जाता है.

Credit: Meta AI

कुछ शराब में तो जिंदा सांप को ही रख दिया जाता है और फिर कई महीनों तक फर्मेंट किया जाता है. ऐसे में सांप भूख से मर जाता है.

Credit: Pixabay

इसके बाद सांप को उसमें रहने दिया जाता है और कुछ फ्लेवर्स के लिए इसमें मसालें भी डाल दिए जाते हैं.

Credit: Pixabay

इस वाइन को कई देशों में लोग बड़े शौक से पीते हैं. कई देशों में तो ये शराब बाजार में खुले आम मिलती है और आप आसानी से ये खरीद सकते हैं.

Credit: Pixabay

इसे हेल्थ के लिए सेफ माना जाता है. हालांकि, स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके असर को लेकर कई तरह की कहानियां हैं.

Credit: Pixabay