By: Aajtak.in
सांप जैसा जीव किसी के सामने आ जाए तो हालत खराब हो जाती है. कई लोग डर के चलते जान तक गवां देते हैं.
हाल में मुंबई के ठाणे में एक घर में घुसने की कोशिश करते एक विशालकाय सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
लोग तब हैरान रह गए जब उन्होंने अपार्टमेंट की खिड़की पर काफी विशाल और भयंकर सांप को लटकते देखा.
वीडियो में वह ग्रिल से लटका हुआ था जबकि दो लोग वहां से उसे हटाने की कोशिश में ग्रिल पर ही खड़े दिख रहे हैं.
इस वीडियो को स्नेहा नाम की ट्विटर यूजर ने शेयर किया तो देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए.
वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा- इतना भयंकर सांप शहर में कैसे?
वहीं एक अन्य ने कहा- शुक्र करों कि इसके घर में घुसने से पहले इसे पकड़ लिया गया.