सुपरमार्केट से खरीदी ब्रोकली में निकली ऐसी चीज, जानकर उड़ जाएंगे होश!

03 July, 2023

Photos: Getty/Neville Linton

बाजार से खरीदकर लाई गई सब्जियों मे छोटे-बड़े कीड़ों का निकलना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन अगर इससे सांप निकल आए तो.

जाहिर है, सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. उसे ब्रोकली (हरी फूलगोभी) में सांप मिला. 

मामला ब्रिटेन के स्टूरब्रिज का है, जहां 63 साल के नैविल लिंटन अपने लिए सुपरमार्केट से ब्रोकली खरीदकर लाए थे. 

हालांकि, उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इसमें से लैडर स्नेक (Ladder Snake) निकल आएगा. 

अगर सही वक्त पर उनकी नजर हरी-भरी ब्रोकली के अंदर नहीं जाती, तो बड़ी घटना हो सकती थी. वो ब्रोकली के साथ सांप को भी  पकाकर खा जाते. 

लिंटन ने बताया कि हमेशा की तरह अपने लिए सब्जियां लेकर आया और फ्रिज में रख दीं. जब एक ब्रोकली खाने के लिए निकाली तो इसके अंदर कुछ रेंगता हुआ दिखाई दिया. 

जिसके बाद वो इसे लेकर वापस स्टोर पहुंच गए. वहां जब जांच हुई तो पता चला कि ब्रोकली के अंदर एक छोटा सांप रेंग रहा था. 

ऐसे में स्टोर की ओर से लिंटन को मुआवजा देने की बात कही गई लेकिन उन्होंने लेने से इनकार कर दिया. 

उनका कहना था कि ये सांप उनके परिजनों के लिए खतरा था. अगर कोई सांप सहित ब्रोकली को पकाकर खा लेता तो बीमार पड़ सकता था. 

बताया गया कि लैडर स्नेक जहरीला नहीं होता लेकिन ये बुरी तरह से काट सकता है. फिलहाल, स्टोर की ओर से मामले की जांच की जा रही है.