घर में एंटर करते समय एक शख्स को सांप ने काट लिया. सांप दरवाजे पर ही लटका हुआ था.
जैसे ही शख्स ने दरवाजा खोला, रैट स्नेक ने उसके सिर पर डस लिया.
सांप को देखते ही शख्स गिरते-पड़ते वहां से भाग खड़ा हुआ. गनीमत रही कि ये सांप जहरीला नहीं था.
NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका का है. पूरी घटना डोरबेल के पास लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
टिकटॉक पर इसका वीडियो शेयर किया गया, जिसमें शख्स घर में घुसते दिख रहा. लेकिन दरवाजा खोलते ही सांप उसे डस लेता है.
ये सांप दरवाजे के ऊपरी हिस्से के पास बैठा हुआ था. आहट पाते ही वो एक्टिव हो गया और शख्स पर अटैक कर दिया.
जैसे सांप ने शख्स को डसा वो फौरन दरवाजे के पास से हट जाता है और दूर भाग जाता है.
इस दौरान पर वो गिर पड़ता है. हालांकि, सांप के काटने से उसे कोई नुकसान नहीं हुआ.