कई लोगों को मुसीबत की स्थिति में भी फोटो खींचना और वीडियो बनाना ज्यादा जरूरी लगता है.
हाल में एक शख्स को यही बेवकूफी भारी पड़ गई, जब वह घर के चलते पंखे पर लिपटे सांप का वीडियो बनाने लगा.
वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि कमरे का पंखा चल रहा है और उसके ऊपर के हिस्से में एक सांप लिपटा है.
बार बार सांप का मुंह चलते पंखे से टकरा रहा है जिससे शायद उसके काफी चोट भी लग रही है.
इतने में सांप गिर जाता है और वह ठीक वीडियो बनाने वाले के फोन पर गिरता है.
फोन गिर जाता है और शख्स की चीख निकल जाती है.
वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर खूब कमेंट करने लगे. एक ने लिखा- भाई तुम्हें पंखा बंद करके उसकी जान बचानी थी.
एक अन्य ने लिखा- पहले उसकी और अपनी जान बचाओगा या वीडियो बनाने की बेवकूफी करोगे.