इस छोटी बच्ची को दुनिया की सबसे छोटी सीईओ कहा जा रहा है. उसकी मां का कहना है कि 5 साल की होने से पहले वो करोड़पति भी होगी.
इस बच्ची का नाम आसिया ब्राउन है. उसकी मां वीरा सिदिका का कहना है कि उनकी बेटी पहले से ही लग्जरी लाइफ जी रही है.
वीरा का डिजाइनर बैग्स और डायमंड ज्वेलरी का बिजनेस है. वहीं वो बेटी के नाम से ऑर्गेनिक हेयर और स्किन प्रोडक्ट बेचती हैं.
वीरा कहती हैं कि मेरी बेटी पांच साल की होने से पहले करोड़पति बन जाएगी. वो दुनिया की सबसे छोटी सीईओ है. मुझे बहुत गर्व है.
वीरा इंटरनेशनल डिटॉक्स ब्रांड VEETOX की हेड हैं. इसके साथ ही वो प्लस साइज मॉडल भी हैं. वो कहती हैं, 'मैं अपने दम पर हूं.'
वो कहती हैं, 'मैं दुनिया को ये दिखाना चाहती हूं कि मेहनत क्या है और दृढ़ संकल्प से आपको कुछ भी मिल सकता है.'
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, वीरा ने अपनी बेटी आसिया के एक साल का होने से पहले ही उसके लिए नया बिजनेस शुरू कर दिया था.
उसकी कंपनी बच्चों के लिए प्रोडक्ट बनाती है. अभी यहां 10 अलग अलग तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं और 9000 से अधिक आइटम बिके हैं.
आसिया अभी तक बहुत छोटी है, इसलिए उसका बिजनेस उसकी मां वीरा ही देखती हैं. हालांकि उसके पास डिजाइनप बैग्स से लेकर लग्जरी मिनी कार तक है.