19 July 2025
(Photo: META AI
मुंबई के एक ब्रांड ‘Hinglish’ के सीईओ शुभम गुणे ने हाल ही में एक ऐसा ईमेल शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
(Photo: META AI
इस मेल में नौकरी छोड़ने की वजह इतनी साफ-साफ और मजेदार तरीके से कर्मचारी ने बताया कि लोग इसको लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं.
(Photo: META AI
कर्मचारी ने ईमेल में अपने रेजिग्नेशन ईमेल में लिखा-"Hi Sir, मैं बिक गया हूं. सामने वाली कंपनी चार पैसे ज्यादा दे रही है. सादर, दायित्व शाह"
(Photo: Shubham Gune/LinkedIn)
शुभम गुणे ने अपने इस्तीफे के पोस्ट का टाइटल दिया है "ईमानदार इस्तीफा''. इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
(Photo: Shubham Gune/LinkedIn)
एक यूज़र ने लिखा – "यही तो है सच्ची क्लियर कम्युनिकेशन! हम तो अब तक इसे गलत समझते थे!"
(Photo: META AI
किसी ने लिखा, "हर नौकरीपेशा की दिल की बात है ये. एक और ने कहा, "जब आपको सही ऑफर मिल जाए, तो सीधे चल देना चाहिए."
(Photo: META AI
एक ने लिखा- नौकरी छोड़ने की वजह को बिना घुमा-फिरा सीधे और सच्चे शब्दों में बताना बिल्कुल सही है. "सामने वाली कंपनी पैसे ज्यादा दे रही है". न कोई बहाना, न कोई लंबा मेल. बस दो लाइन में सब साफ.
(Photo: META AI