पॉपुलर टीवी शो सिम्पसन्स को भविष्य बताने वाला कार्टून भी कहा जाता है. इसमें दिखाई गई कई चीजें सच साबित हुई हैं. इसे लेकर लोग हमेशा ही हैरानी जताते रहे हैं.
आज हम इस एनिमेटिड कॉमेडी शो में दिखाई गई उन 5 चीजों की बात करेंगे, जो सच साबित हुई हैं.
1. कोरोना वायरस- सिम्पसन्स के सीजन 4 के एपिसोड 21 में 1993 में ओसाका फ्लू के बारे में दिखाया गया था. यानी 27 साल पहले. जब लोगों को बिस्तर पर आराम करना पड़ रहा था.
ये बीमारी आग की तरह तेजी से फैल रही थी. ये कोरोना वायरस जैसी ही थी. बीमारी एक बक्से में किसी की खांसने से जापान से फैलनी शुरू हुई, फिर चीन और बाकी देशों में भी फैल गई.
2. डिज्नी और फॉक्स- शो के सीजन 10 के 5वें एपिसोड 'When You Dish Upon a Star' में 1998 में दिखाया गया है कि डिज्नी ने 20th centuary fox को खरीद लिया है.
ऐसा ही असल में 2019 में हुआ. डिज्नी ने फॉक्स का अधिग्रहण कर लिया. डील की घोषणा 2017 में हुई थी. डिज्नी ने 71 अरब डॉलर में फॉक्स का मनोरंजन कारोबार खरीद लिया था.
3. डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति बनना- साल 2000 में सीजन 11 के एपिसोड 17 'Bart to The Future' में बताया था कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे.
उनका नाम और चेहरा दोनों बताए गए थे. इस एपिसोड में लीजा सिम्पसन्स अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनती है.
वो इस दौरान 'प्रेसिडेंट ट्रंप' शब्द का इस्तेमाल करती है. वो कहती है कि ट्रंप ने अमेरिका को आर्थिक घाटा दिया है.
4. जादूगर पर हमला- साल 1993 में सिम्पसन्स ने दिखाया कि दो जर्मन जादूगर सिम्पसन्स के शहर में परफॉर्म कर रहे हैं.
तभी व्हाइट टाइगर अपने मालिक पर हमला कर देता है. इसके 10 साल बाद 2003 में एक जादूगर के साथ ये घटना असल में हुई.
तब स्टेज पर लास वेगास के सिजफ्राइज फिचबैशर और रॉयहोर्न थे. रॉयहोर्न को लाइव परफॉर्मेंस में उनके चहेते व्हाइट टाइगर ने काट लिया था. उन्हें गंभीर चोट आई थी.
5. मैट्रिक्स की रिलीज डेट- सिम्पसन्स की एक भविष्यवाणी मैट्रिक्स की रिलीज डेट की भी थी. सीजन 15 के 14वें एपिसोड का नाम 'The Ziff Who Came to Dinner' था.
इसमें होमर को 'A Matrix Christmas' के पोस्टर के आगे खड़े दिखाया गया था. 17 साल बाद Matrix Resurrections 22 दिसंबर, 2021 को रिलीज हुई.