By: Aajtak.in
'हजार से ज्यादा लोगों को KISS किया...', मॉडल का शॉकिंग खुलासा! PHOTOS
सोशल मीडिया पर 31 साल की एक एडल्ट मॉडल सुर्खियों में है. उसने एक शॉकिंग खुलासा किया है.
मॉडल का कहना है कि पिछले साल एक अवॉर्ड शो के दौरान उसने 1000 से ज्यादा फैन्स को KISS किया था.
एड्रियाना चेचिक के इस खुलासे पर यूजर्स भड़क उठे. लोग उनपर कोविड के खतरे को नजरअंदाज करने का आरोप लगा रहे हैं.
हालांकि, एड्रियाना ने साफ किया कि उन्हें कोविड नहीं हुआ था. लेकिन अफ्रीका से लौटने के बाद 19 दिन तक वो बीमार थीं.
अमेरिका में रहने वाली एड्रियाना कहती हैं कि अक्टूबर 2022 में उन्होंने अवॉर्ड शो में अपने फैन्स को एंटरटेन किया था. इस दौरान हजार से अधिक फैन्स को किस किया.
इससे पहले एक प्रोग्राम में मंच से कूदने के कारण एड्रियाना चर्चा में रही थीं. तब उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी.
इंस्टाग्राम पर एड्रियाना को 6 लाख से ज्यादा फॉलो करते हैं. यहां वो अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
लेकिन उनके इस खुलासे पर फैन्स भी नाराज नजर आए. एक यूजर ने लिखा- कोरोना काल में ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए.
दूसरे ने कहा- खुद के साथ दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ है ये. तीसरे ने लिखा- पॉपुलर होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते?
(Credit: Adriana Chechik/Instagram)