बाल्टी में घोला नकली रंग और... कैसे बनता है डिब्बे वाला मैंगो जूस

01 Sep 2024

Credit-@yourbrownasmr

शायद ही कोई हो जिसे आम पसंद नहीं हो. भारत में आम बड़े चाव से खाया जाता है.

इस फल की दीवानगी इतनी है कि इसे हर तरह से खाया जाता है.

जिसमें आमतौर पर मैंगो शेक, आमरस, आइसक्रीम आदि के रूप में खाना पसंद करते हैं. 

बाजार में मैंगो जूस का  टेट्रा पैक भी मिलता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन जूस में कोई आम है भी या नहीं?

वीडियो में मैंगो जूस प्रोसेसिंग प्लांट का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ. जिसमें दिखाया गया है की आम का जूस बनाने में आम का कहीं नामोनिशान नहीं है.

Credit-@yourbrownasmr

पहले मशीन में फूड कलर, भारी मात्रा में सुगर सिरप और पीले रंग का एक लिक्विड मिलाया जाता है. 

Credit-@yourbrownasmr

सभी को चर्निंग मशीन में एक साथ मिलाने के बाद इस प्रोसेस्ड पेय पदार्थ को केन और प्लास्टिक के पैकेट में पैक किया जाता है.

Credit-@yourbrownasmr

जूस को टेट्रा पैक में डालकर एक कार्टून में रखा जाता है. ये पूरा प्रोसेस बहुत ही अनहाइजेनिक तरीके से बनाया जाता है.

Credit-@yourbrownasmr

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो देखकर हैरान हैं. वहीं कुछ लोग कसम खा रहे हैं कि अब कभी भी मैंगो जूस का टेट्रा पैक नहीं पिएंगे.

Credit-@yourbrownasmr