डर से कांप उठा शख्स, अंधेरी रात में सिर के ऊपर मंडराने लगे UFO! और फिर...

Credit- Pexels

मान लीजिए आप अंधेरी सड़क पर चल रहे हैं. अपना सिर ऊपर करते हैं, तभी आपको उस पर UFO मंडराते हुए दिखें.

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ असल में हुआ है. इसमें भी हैरानी की बात ये है कि शख्स के ऊपर एक नहीं बल्कि तीन UFO थे.

रेडिट पर etscyy नाम के अकाउंट से शख्स ने अपने इस अनुभव को शेयर किया है. उसने कहा कि वो मानता है कि ये उस पर नजर रख रहे थे.

उसने कहा, 'पिछले साल, पहली बार मुझे लगा कि मैंने UFO देखा है. मैं उत्तरी कैरोलिना (अमेरिका) के ट्रेलर पार्क में रहता हूं.'

शख्स ने कहा, 'यह एक शांत इलाका है और मेरी जानकारी के अनुसार यहां ज्यादा कुछ नहीं होता. आसपास कोई एयरबेस या कुछ भी ऐसा नहीं है.' 

विस्तार से इस बारे में बताते हुए शख्स ने कहा, 'तब रात के 8 बज रहे थे, अंधेरा था और मैं सोने से पहले देर रात में वर्कआउट के लिए निकला था.'

उसने कहा, 'पार्क में एक ऐसी जगह है, जहां सबके मेलबॉक्स होते हैं. मैं मेलबॉक्स देखने गया था, तभी मैंने तीन लाल रंग की रोशनी देखीं.' 

वो कहता है, 'रोशनी ज्यादा चमक नहीं रही थीं. जैसे विमान में होता है. ये एक ट्रायंगल की पोजीशन में थे. जैसे मुझे कुछ दिखा रहे हों. 3 मिनट तक रहे, फिर गायब हो गए.'

उसने कहा, 'मुझे लगा कि मैं मरने वाला हूं. मैं ठंडा पड़ गया था. ये वाकई में अजीब अनुभव था. लगा कि कोई हाईयर पावर है. रोशनी के जाते ही मैं अपने घर गया और किसी को इस बारे में कभी नहीं बताया.'