By: Aajtak.in
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना कई लोगों के लिए सपने जैसा होता है.
लेकिन इसपर चढ़ने वाले माउंटेनियर्स ने ही इसका हाल बेहाल कर दिया है.
हाल में सामने आए माउंट एवरेस्ट के वीडियो को देखकर हैरानी होती है. इसमें पर्वत की चोटी पर स्थिति बदतर है.
वीडियो में दिखता है कि यहां पर लगे कई टेंट के आस पास इतना कूड़ा है कि इसे 'world's highest garbage dump' कहा जा सकता है.
National Geographic के अनुसार हर एक माउंटेनियर फूड कंटेनर से लेकर टेंट तक लगभग 8 किलो कचरा यहां डाल रहा है.
Everest Today की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- इस हालात के सुधार के लिए तुरंत रणनीति बनानी होगी.
इस वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा- एडवेंचर के नाम पर लोग एवरेस्ट तक पर कचरा कर रहे हैं.
वहीं एक अन्य ने लिखा- लोगों ने प्रदूषण के लिए माउंट एवरेस्ट तक को नहीं छोड़ा.