Hamas की शिकार बनी जर्मन टैटू आर्टिस्ट का आखिरी डांस VIDEO वायरल

Credit- Instagram/Shanukkk

हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर हमला करने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को किडनैप किया था. इनमें शानी लाउक भी शामिल थीं.

शानी एक म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए इजरायल आई थीं. वो जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट हैं. जहां ये फेस्टिवल था वहीं आतंकी घुस आए थे.

फेस्टिवल में आतंकियों की घुसपैठ से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शानी लाउक बेफिक्र होकर डांस करती नजर आ रही हैं.

हमास के आतंकियों ने इस फेस्टिवल में आए 260 लोगों की हत्या कर दी थी. महिलाओं समेत अधिकतर लोगों को किडनैप करके भी ले गए.

शानी के बारे में तब पता चला जब सोशल मीडिया पर हमास का एक वीडियो आया. उसमें आतंकी एक लड़की की बॉडी पर बैठकर जश्न मना रहे थे.

बॉडी पर कपड़े नहीं थे. आतंकी उस पर थूक रहे थे और 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगा रहे थे. ये बॉडी शानी की बताई गई.

उनके परिवार ने टैटू और बालों से वीडियो में उन्हें पहचान लिया. इसके बाद उनकी मां ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की कि उनकी बेटी के बारे में जानकारी दें.

इसके बाद उनका एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके एक फैमिली फ्रेंड का कहना है कि शानी हमास के अस्पताल में भर्ती हैं.

शानी के परिवार का करीबी फैमिली फ्रेंड गाजा पट्टी में रहता है. उसने फोन कर कहा कि शानी को सिर में चोट आई है, वो गंभीर हालत में हैं.

हालांकि शानी जीवित हैं या नहीं इसका स्पष्ट तौर पर कुछ पता नहीं चल सका है. उनकी मां जर्मनी की सरकार से अपनी बेटी की वापसी की अपील कर रही हैं.