इंडिया गेट पर फैन्स से घिरे शाहरुख? VIDEO देख आप भी तो नहीं खा गए धोखा

इंडिया गेट पर फैन्स से घिरे शाहरुख? VIDEO देख आप भी तो नहीं खा गए धोखा

Credit: Jsurajkumarsrk7/Insta

क्या हाल में शाहरुख खान दिल्ली के इंडिया गेट आए थे? क्या उन्होंने फैन्स से मुलाकात की थी. एक वायरल वीडियो के बाद पहली नजर में कुछ यूजर्स के मन में यही सवाल उठा. 

लेकिन, वीडियो को थोड़ा आगे देखने के बाद पता चला कि वो किंग खान नहीं बल्कि उनका एक डुप्लीकेट है. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर दिल्ली के इंडिया गेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान जैसे दिखने वाले एक शख्स से लोगों को मिलते हुए दिखाया गया. 

लेकिन असल में वो शाहरुख का डुप्लीकेट है, जिसका नाम सूरज कुमार है. इंस्टाग्राम पर सूरज ने खुद को 'छोटा शाहरुख' बताया है. 

वायरल वीडियो में इंडिया गेट पर सूरज कुछ महिलाओं से बात करते नजर आ रहे हैं. लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए. 

इस दौरान SRK के डुप्लीकेट सूरज ने शाहरुख की आवाज में डायलॉग भी बोले. उनका ये वीडियो चर्चा में है. 

बता दें कि सूरज का जन्म कोलकाता में हुआ था. अभी वह झारखंड में रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

सूरज ने इंस्टाग्राम पर अपने कई वीडियो शेयर किए हैं. किसी में वो SRK के गाने पर डांस कर रहे हैं, तो किसी में शाहरुख के डायलॉग पर लिप-सिंक करते दिखाई दे रहे हैं. 

उनके इंडिया गेट वाले वीडियो को instantbollywood नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- नकली SRK का ये जलवा, असली वाला होता तो? दूसरे ने कहा- SRK की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.