15 Apr 2025
Credit: Pexel
सऊदी अरब ने बुज़ुर्गों के लिए 'एल्डरली राइट्स एंड केयर लॉ' लागू किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा हो रही है.
Credit-Pexel
इस लॉ के मुताबिक, बुजुर्ग को गाली देने, धक्का देने या मारपीट पर कड़ी सजा और भारी जुर्माना तय है.
Credit-Pexel
गल्फ न्यूज के मुताबिक, इस कानून के तहत बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार करने पर दोषी पर 500,000 सऊदी रियाल यानी करीब 1.125 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
Credit-Pexel
गल्फ न्यूज के मुताबिक, इस कानून के तहत बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार करने पर दोषी पर 500,000 सऊदी रियाल यानी करीब 1.125 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
Credit-Pexel
सरकार का कहना है कि यह कानून बुजुर्गों के सम्मान, सुरक्षा और गरिमा की रक्षा के लिए बनाया गया है, ताकि समाज में उनके प्रति आदरभाव बढ़े.
Credit-Pexel
सऊदी अरब का नया कानून दुनियाभर में बुजुर्गों के लिए सबसे कड़े कानूनों में गिना जा रहा है, जिससे समाज में उनके अधिकारों को मजबूत संरक्षण मिलेगा.
Credit-Pexel
बता दें, भारत में भी 2007 का ‘माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम’ है, जिसके तहत बुजुर्गों से दुर्व्यवहार करने पर सात साल तक की जेल हो सकती है.
Credit-Pexel
भारतीय कानून में भी गंभीर मामलों में जैसे मारपीट या शारीरिक नुकसान पर सजा बढ़ाई जा सकती है, लेकिन सऊदी कानून की तुलना में सख्ती कम है.
Credit-Pexel