सीमा और सचिन की पबजी लव स्टोरी भारत के साथ साथ पाकिस्तान में भी खूब वायरल हो रही है.
दोनों का कहना है कि इन्हें पबजी खेलते वक्त प्यार हो गया था. फिर फोन पर बातें शुरू कीं. वीडियो कॉल्स भी किए.
सीमा ने पाकिस्तान में स्थित अपना घर 12 लाख रुपये में बेच दिया. वो पैसा और जेवर लेकर अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई.
भारत में गैर कानूनी तरीके से प्रवेश करने के आरोप में सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया गया.
उसके पास से तीन आधार कार्ड और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. सीमा ने अपने पहले पति का वीडियो भी देखा.
उसके पहले पति गुलाम हैदर ने वीडियो जारी कर कहा है कि वो अपने बच्चों को वापस चाहता है. उसने सरकार से अपील भी की.
सीमा अपने पहले पति का वीडियो सचिन के साथ देख रही थीं. इस दौरान वो मुस्कुराने लगी. उसके मकान मालिक का बयान भी दिखाया गया.
सीमा वीडियो देखते वक्त हंसने लगती है. इसके बाद वो कहती है कि पहला पति केवल साजिश रच रहा है, वो रखने वाला नहीं है.
सीमा ने कहा कि वो हैदर को अपना पति नहीं मानती. क्योंकि वो पहले से सही नहीं था. वो हर बात से इनकार कर रहा है.
उसने कहा कि अगर वो पाकिस्तान गई भी तो हैदर के पास नहीं जाएगी. पहले तो बचेगी ही नहीं, दो दिन भी जिंदा रही, तो हैदर के पास नहीं जाएगी.
सीमा ने कहा कि मैं सचिन की पत्नी हूं. मुझे विश्वास है कि मैं यहीं मरूंगी. अगर फिर भी कानून ने मुझे भेज दिया, तो विश्वास है कि वहां के लोग जिल्लत की मौत देंगे.
उसने आगे कहा कि अगर यहां के कानून को शक है तो मुझे ताउम्र जेल में डाल दिया जाए, ये मंजूर है, लेकिन वापस न भेजा जाए.
सीमा ने कहा कि हैदर जितना अच्छा दिखने की कोशिश कर रहा है, उतना अच्छा न तो है, और न ही था. पिता की मौत के बाद कोई साथ नहीं है.
उसने कहा कि सारी जिंदगी पड़ी थी. हैदर के पहली पत्नी से दो बच्चे हैं. जिनके बारे में वो पूछता तक नहीं. तो उससे बच्चे नहीं मांगता, मुझसे क्यों मांग रहा है.