सचिन और गुलाम से पहले जहीर... सीमा हैदर ने बताया क्यों था ये दिल के करीब 

सचिन और गुलाम से पहले जहीर... सीमा हैदर ने बताया क्यों था ये दिल के करीब 

Credit- Social Media

सीमा हैदर पाकिस्तान से भागकर भारत आई है. वो अपने साथ चार बच्चे भी लेकर यहां आई है.

उसने कहा कि वो भारत में रहने वाले सचिन मीणा से प्यार करती है. दोनों नेपाल में शादी भी कर चुके हैं.

उसके आने के बाद सऊदी अरब में रह रहे पहले पति ने हाथ जोड़कर कहा कि अपने बच्चे वापस चाहता है.

इस बीच सीमा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो गुलाम से शादी करने से पहले किसी और से प्यार करती थी.

सीमा ने बताया कि उस शख्स का नाम जहीर था जिसे मैं बहुत पसंद करती हूं.

उसने कहा कि मैंने सचिन को भी बताया कि पहले मैंने किसी को उतना ही चाहा था जितना तुम्हें चाहती हूं.

सीमा ने बताया कि वो सचिन से बोली कि वहां मैं नाकामियाब रही थी. अब मैं तुम्हें खोने नहीं दूंगी.

सीमा ने बताया कि वो जहीर से प्यार करती थी लेकिन परिवार ने गुलाम हैदर से शादी करवा दी.

हालांकि गुलाम हैदर ने बताया कि सीमा झूठ बोल रही है. उसने उससे 2014 में लव मैरिज की थी.

गुलाम हैदर ने बताया कि वो 2019 में सऊदी अरब चला गया था. तब से वहीं है. इसी बीच सीमा की जिंदगी में सचिन आ गया.

सचिन और सीमा का दावा है कि इन दोनों को पबजी गेम खेलते वक्त प्यार हो गया था.