सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी की चर्चा हर तरफ हो रही है. भारत और पाकिस्तान के लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं.
सीमा अकेली भारत नहीं आई बल्कि अपने चार बच्चों को भी साथ लेकर आई है. सचिन ने उसे बच्चों के साथ अपना लिया है.
इनका कहना है कि इन्हें पबजी खेलते खेलते प्यार हो गया था. दोनों पहले दोस्त थे, बाद में प्रेमी-प्रेमिका बन गए.
सीमा ने अब सचिन से शादी कर ली है. उसने अपने बच्चों के नाम बदल लिए हैं. उसका कहना है कि वो हिंदू धर्म का पालन करेगी.
वो पाकिस्तान से खाली हाथ नहीं आई. सीमा के ससुर मीर जान जखरानी का कहना है कि सीमा ने घर बेचकर सारा सामान किराए के मकान में शिफ्ट कर दिया.
ससुर ने कहा कि सीमा के पति गुलाम हैदर ने सात लाख रुपये सऊदी से भेजे थे. सीमा वो सारा पैसा और सात तोला सोना लेकर भागी है.
दूसरी तरफ सीमा का कहना है कि उसने अपने पति को सऊदी भेजने के लिए सोना गिरवी रखा था. पति जो पैसा बच्चों के लिए भेजते थे, उसी से घर लिया.
सीमा ने कहा कि जो घर उसने 12 लाख रुपये में बेचा है, वो उसका था, न कि पहले पति का. उसने इन पैसों का इस्तेमाल ट्रैवलिंग में किया.
वो मई में बच्चों के साथ नेपाल आई. उसके 6 लाख रुपये टिकट में खर्च हो गए. वो दुबई होते हुए काठमांडू आई थी.
नेपाल बॉर्डर क्रॉस करने के बाद वो सचिन से मिली. दोनों को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. फिर जमानत मिल गई.
सीमा के पास से तीन आधार कार्ड (एक पिता का, एक सीमा और एक हैदर) मिले. उसका कहना है कि उसका असली था और बाकी रंगीन.
इसके साथ ही पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. इस पर सीमा ने कहा कि 3 फोन बच्चों के हैं, एक पति का और एक खुद का.