'सीमा हैदर पाकिस्तान न आए तभी अच्छा..', क्या बोले पड़ोसी और रिश्तेदार?

पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर को लेकर उसके पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने तीखी टिप्पणी की है. 

उन्होंने कहा है कि वे सीमा को वापस पाकिस्तान में नहीं देखना चाहते हैं. अब वह मुस्लिम भी नहीं रही. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सीमा के मकान मालिक के बेटे ने कहा- सीमा बस अपने बच्चों को पाकिस्तान भेज दे. उसे खुद यहां आने की जरूरत नहीं है. 

सीमा के पड़ोसी जमाल जखरानी कहते हैं- हमने एक दिन उसे टैक्सी बुलाते और अपने बच्चों व कुछ बैग के साथ घर से निकलते देखा था. 

जमाल ने आगे कहा- हमें लगा कि वह जैकोबाबाद में अपने गांव जा रही है. लेकिन महीने भर बाद टीवी चैनलों से पता चला कि वो पाकिस्तान छोड़कर भाग गई है. हम सभी हैरान रह गए. 

बकौल जमाल- सीमा के लिए अब भारत में रहना ही सबसे अच्छा है. अगर कभी वह वापस आने के बारे में सोचती है, तो लोग उसे माफ नहीं करेंगे. 

सीमा तीन कमरों वाले घर में रहती थी, जो कराची के पास गुलिस्तान-ए-जौहर में था. इस घर में कोई रंग-रोगन नहीं है और यह कूड़े-कचरे और बहते सीवरेज से भरी एक संकरी गली में स्थित है. 

बता दें कि नोएडा के सचिन और सीमा हैदर की पबजी के जरिए दोस्ती हुई थी. फिर सीमा भागकर नोएडा आ गई और सचिन के साथ रहने लगी. 

सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने भारत सरकार से उसे वापस भेजने की अपील की. लेकिन सीमा ने कहा कि वह वापस नहीं जाना चाहती.