सीमा की कहानी में अब 'एजाज' की एंट्री... रिश्ते पर क्या बोली- VIDEO

सीमा की कहानी में अब 'एजाज' की एंट्री... रिश्ते पर क्या बोली- VIDEO

Credit- PTI, Social Media, File Photo

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भागकर भारत आई सीमा हैदर की कहानी किसी पजल से कम नहीं है.

पहले इस कहानी में सिर्फ सचिन के साथ ही उसका नाम जुड़ रहा था. दोनों ने दावा किया कि इन्हें पबजी खेलते वक्त प्यार हो गया.

सीमा बच्चों के साथ शारजाह के रास्ते काठमांडू पहुंची और फिर वहां से भारत आई. दोनों को गिरफ्तार किया गया था, बाद में जमानत मिल गई.

इस कहानी में बाद में गुलाम हैदर का नाम जुड़ गया. इस शख्स ने सऊदी अरब से वीडियो जारी किया और कहा कि वो सीमा का पहला पति है. 

उसने अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की अपील भी की. गुलाम ने कहा कि सीमा और उसकी 2014 में लव मैरिज हुई थी. वो 2019 में सऊदी अरब चला गया. 

उसने कहा कि वो पैसे भेजता रहता था. हालांकि सीमा ने कहा कि उसके और गुलाम हैदर के बीच झगड़े होते थे. उसने कहा कि वो अब उसे अपना पति नहीं मानती. 

इस कहानी में अभी तक इन दो पुरुषों का ही नाम जुड़ रहा था. अब इस कहानी में एजाज नाम के एक और शख्स का नाम भी जुड़ गया है. 

ऐसा कहा जा रहा है कि सीमा एजाज के साथ रील बनाया करती थी. इनके कुछ वीडियो भी सामने आए. दोनों के रिश्ते को लेकर तरह तरह की बाते की जाने लगीं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि सीमा एजाज के पैसे लेकर भागी है. वो उससे शादी करना चाहती थी. 

इसके बाद सीमा ने भी एजाज के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताने के लिए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सीमा ने बताया है कि उसका और एजाज का क्या रिश्ता था.  

सीमा ने कहा कि वो मेरे भाई समान थे. मुझे नहीं लगता वो मेरे लिए ऐसी बातें करते होंगे. मुझे नहीं पता ये बातें क्यों की जा रही हैं. उसी के बारे में मैं बताना चाहती हूं. 

उसने कहा कि मैंने उसी के लिए ये वीडियो बनाया है. वो हसीना के बेटे थे. जीनत के भाई हैं. मेरे मकान मालिक के भांजे हैं. तो वो आते जाते थे. हमारे अच्छे रिलेशन थे, पूरा परिवार था.

सीमा ने कहा, वो मुझे कभी कभी परिवार की तरह रखते थे. एक बार हम शादी पर बाजार में शॉपिंग करने गए थे. तभी हमने एक वीडियो बनाया था. बाद में घर पर भी एक वीडियो बनाया. 

उसने कहा कि इसका ये हरगिज मतलब नहीं कि मेरा उससे कोई गलत रिश्ता था. कोई भी गलत बात कहने से पहले एक बार जान लें फिर बताएं.