ये कहानी नताली हॉलोवे की है. जिसकी तलाश आखिरकार खत्म हो गई है. उसके परिवार के वकील ने इस बात की जानकारी दी है.
नताली अमेरिका के अलबामा में रहती थी. वो 18 साल पहले अचानक लापता हो गई. अब उसके मामले में संदिग्ध रहे शख्स ने खौफनाक कहानी सुनाई है.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, उसे मारने वाले का नाम जोरान वान डेर स्लूट है. वो कोर्ट को विस्तार से बताएगा कि साल 2005 की रात नताली के साथ क्या हुआ था.
उसी रात नताली को आखिरी बार देखा गया था. वो केवल 18 साल की थी. जोरान से उसकी मुलाकात एक स्कूल ट्रिप के दौरान हुई थी.
नताली को उसके क्लासमेट्स ने आखिरी बार जोरान और दो अन्य लोगों के साथ बार से बाहर निकलते देखा था. उसका शव कभी नहीं मिला. 2012 में जज ने उसे मृत घोषित किया.
जोरान शुरू से ही प्रमुख संदिग्ध था. उसने 2010 में नताली के परिवार से जानकारी साझा करने के बदले पैसे मांगे थे. उसने शव के बारे में बताने के बदले 2 करोड़ रुपये मांगे.
इसके बाद पेरू देश ने इस साल मई में उसे अमेरिका को सौंप दिया. वो इतने साल से नताली को लेकर अलग अलग कहानियां बता रहा था.
जोरान ने बताया कि वो नताली के साथ बीच पर शारीरिक संबंध बना रहा था. तभी दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. उसने फिर अपने दो दोस्तों के साथ उसके शव को फेंक दिया.
उसने बाद में कहा कि ये कहानी उसने एक पत्रकार को बेवकूफ बनाने के लिए कही थी और कुछ सच नहीं है. जोरान ने कहा कि उसने अपने पिता के साथ मिलकर नताली को बेच दिया है.
उसे और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन फिर सबूतों के अभाव में छोड़ दिया गया. पांच साल बाद जोरान ने एक अन्य लड़की का मर्डर किया और उसे 28 साल की जेल हुई.
वो 2012 से जेल में है. अब बस नताली का परिवार उससे यही जानना चाहता है कि उनकी बेटी के साथ सच में क्या हुआ था. साथ ही उसके शव को उसने कहां फेंका था.