एलियंस को लेकर लंबे वक्त से तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन इनकी पुष्टि आज तक नहीं हो सकी है.
अब खबर आई है कि एलियंस मिल्की वे के सेंटर से इंसानों को मैसेज भेज रहे हैं. सिग्नल से ऐसा माना जा रहा है कि एलियंस इंसानों को 'हेलो' बोल रहे हैं.
एक नई रिसर्च में ये दावा किया गया है. दूसरी दुनिया को लेकर की गई रिसर्च का उद्देश्य हमारी गैलेक्सी के सेंटर से आने वाले रेडियो पल्स को सुनकर कुछ पता लगाना था.
इन पल्स को पल्सर भी कहा जाता है, जो तारों द्वारा उत्सर्जित होते हैं. लेकिन इंसान इनका इस्तेमाल रडार जैसी तकनीक में भी करते हैं.
ये पल्स लंबी दूरी पर संचार करने का एक प्रभावी तरीका हैं. और एलियंस के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए इन पर रिसर्च की जाती है.
साइंस डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अब वैज्ञानिकों ने एक नई स्टडी में एलियन-हंटिंग स्ट्रेटेजी के बारे में बताया है. जो 30 मई को एस्ट्रोनॉमिकल जर्नल में प्रकाशित हुई है.
रिसर्च का नेतृत्व कॉरनेल यूनिवर्सिटी से पढ़ने वाले अक्षय सुरेश ने किया है. उन्होंने इन फ्रिक्वेंसी पैटर्न को डिटेक्ट करने के लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया. इसे उन्होंने पल्स पर भी टेस्ट किया.
रिसर्चर्स ने इस तरीके का इस्तेमाल कर अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया के ग्रीन बैंक टेलीस्कोप का डाटा सर्च किया. इस रिसर्च के सह-लेखक विशाल गज्जर हैं.
SETI इंस्टीट्यूट के विशाल का कहना है, 'अभी तक रेडियो SETI ने मुख्य रूप से लगातार मिल रहे संकेतों की खोज के लिए ही कोशिश की है'
रिसर्चर्स मिल्की वे के सेंटर के सिग्नल को इसलिए सुन रहे हैं क्योंकि यह सितारों और संभावित रूप से रहने योग्य एक्सोप्लैनेट्स से भरा हुआ है.